झांसी, जनवरी 3 -- मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के गांव हरपुरा मौजे में किसान डरे-सहमे हैं। उन्होंने बताया कि खेतों में हाईटेंशन लाइन के तार झूले की तरह झूल रहे हैं। जिससे लोगों को खतरा बना रहता है।हरपुरा से पंचमपुरा गांव को जाने वाली 11 हजार केवी हाईवोल्टेज विद्युत लाइन के पोल हरपुरा गांव के मौजे के खेतों में वर्षों पहले लगाए गए थे। लेकिन इस वर्ष हुई अधिक वर्षा के चलते करीब आधा दर्जन बिजली के खंभे खतरनाक रूप से झुक गए है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। हरपुरा, पंचमपुरा गांव के किसानों का कहना है कि झुके हुए पोलों के कारण न केवल फसलों को नुकसान होने का खतरा बना हुआ है, बल्कि खेतों में से ट्रेक्टर ट्राली आदि ले जाने के लिए जान भी जोखिम में पड़ सकती है। यदि इस दौरान अचानक कोई खंभा धराशायी होता है तो गंभीर दुर्घटना से इनकार नहीं क...