गुड़गांव, नवम्बर 2 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के सॉफ्टवेयर में तकनीकी कमियों के चलते एक महीने से वास्तुकार परेशान हैं। इस सिलसिले आर्किटेक्ट एसोसिएशन गुरुग्राम ने एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक डॉ. चंद्रशेखर खरे को पत्र लिखकर कहा है कि इस सॉफ्टवेयर से हरियाणा सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। पत्र में कहा कि पुराना सॉफ्टवेयर बेहतर ढंग से काम कर रहा था। बिना कारण के उसे बंद कर दिया गया। नए सॉफ्टवेयर में कई तकनीकी समस्याएं हैं। पिछले एक महीने से एक भी नक्शा इस सॉफ्टवेयर से मंजूर नहीं हुआ है। एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीश शर्मा के मुताबिक सॉफ्टवेयर में भुगतान से जुड़ी बड़ी कमियां हैं। भुगतान करने के बावजूद कई बार राशि शून्य दिखती है। इससे बिना भुगतान के फाइल आगे बढ़ रही हैं, जोकि आर्थिक नुकसान की वज...