बेगुसराय, सितम्बर 12 -- बीहट, निज संवाददाता। बीहट गुरुदासपुर टोला (बीहट नगर परिषद वार्ड 11 जीरोमाइल) निवासी सुनील कुमार सिंह तथा पुष्पा कुमारी की पुत्री तथा केन्द्रीय विद्यालय एचएफसी बरौनी की पूर्व छात्रा शिक्षा कुमारी ने भारत स्काउट एवं गाइड का सर्वोच्च पुरस्कार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर बीहट तथा जिले का नाम रौशन किया है। शिक्षा कुमारी ने भारत स्काउट्स एवं गाइडस का सफर केन्द्रीय विद्यालय एचएफसी बरौनी की बुलबुल यूनिट प्राथमिक संभाग से शुरू कर कोमल, रजत, स्वर्ण तथा हीरक पंख की सफलता के उपरांत कक्षा छह से गाइड्स विभाग में प्रवेश किया। उसके बाद प्रथम, द्वितीय व तृतीय सोपान को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए राज्य पुरस्कार सरीखे टेस्टिंग कैंप में भाग लेकर सफलता हासिल की। शिक्षा 28 अगस्त से 1 सितंबर तक हरियाणा में हुए राष्ट्रपति स्काउट्स एवं गा...