रांची, दिसम्बर 26 -- रांची। प्रमुख संवाददाता जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के एचइसी सेक्टर दो के साइट चार में क्रांति चौक के पास गुरुवार को दोपहर में स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने वाले वाहन दुर्घटना में मृत राजीव कुमार के परिजनों को मुआवजा, सरकारी नौकरी और आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व मृतक के परिजनों को बताया गया कि जिस कार से घटना हुई थी, उसे जब्त कर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने के बाद परिजन व स्थानीय लोग वहां से हटे। इसके बाद उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सामान्य हुई। पुलिस के मुताबिक क्रांति चौक के पास रहने वाले राजीव कुमार पिछले 20 दिसम्बर...