गुड़गांव, सितम्बर 13 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। शहर में एक निजी कंपनी की एचआर हेड से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के ऑटो को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने पीड़ित की ओर से सौंपे गए सुबूत के आधार पर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की पहचान न्यू कॉलोनी निवासी अतुल के रूप में हुई। गुरुवार देर शाम महिला एचआर हेड अपनी कंपनी से बसई चौक पहुंची थी। वहां से उन्होंने एक ऐप के माध्यम से ऑटो बुक किया। ज्योति पार्क जाते समय चालक ने अचानक ऑटो रोककर छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने फिरोज गांधी कॉलोनी के पास चलती ऑटो से ही छलांग लगा दी। पुलिस के मुताबिक मौके से फरार होने के बाद भी आरोपी ऑटो चालक ने पीड़िता को परेशान करना जारी रखा। उसने महिला के फोन पर 25 से ज्यादा बार कॉल की। यही नहीं, अश्लील और गाली-गलौज ...