रुडकी, दिसम्बर 27 -- सांसद खेल महोत्सव में एचआर पब्लिक स्कूल की कबड्डी टीम को सिल्वर मेडल मिला है। वहीं, रस्साकशी में दो छात्रों ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। शनिवार को स्कूल में आयोजित समारोह में इन बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रबंध निदेशक मीनाक्षी अग्रवाल ने दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पहले कैरियर के लिए खेलों को अच्छा नहीं माना जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। हमारे युवा खेल के क्षेत्र में पूरी दुनिया में छाए हुए हैं। राज्य और केंद्र की सरकार भी खिलाड़ियों को जरूरी सुविधाएं तथा प्रोत्साहन दे रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...