रुडकी, दिसम्बर 26 -- एचआर पब्लिक स्कूल बसेड़ी में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर सिखों के गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों की शहादत को याद कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनके लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया। स्कूल की प्रबंध निदेशक मीनाक्षी अग्रवाल ने दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि धर्म और राष्ट्र की रक्षा करने के लिए कुर्बानी देने में सिख समाज शुरू से आगे रहा है। उनकी वीरता तथा त्याग, दोनों ही बेमिसाल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...