वाराणसी, जनवरी 9 -- पिंडरा, संवाद। करखियांव स्थित एग्रो पार्क में बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी से उद्यमी परेशान हैं। अधिकारियों की लापरवाही के कारण सड़कों की स्थिति खराब है और गंदगी ने माहौल अस्वस्थ बना दिया है। यूपीसीडा के उच्च अधिकारियों ने कुछ माह पहले निरीक्षण कर सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक कोई कार्य नहीं हुआ। उद्यमियों ने एग्रो पार्क में इस उपेक्षा पर गहरी नाराजगी जताई। मुख्य सड़क को छोड़ कर अधिकांश लेन विशेषकर लेन नंबर 5, 6 और 7 क्षतिग्रस्त हैं। इन सड़कों पर अक्सर ट्रक पलटने की घटनाएं हो चुकी हैं। खाद्य पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्रियों के आसपास धूल और गंदगी आम समस्या बन गई है। पार्क में रिलायंस, बिसलेरी, पारले समेत कई कंपनियों के खाद्य पदार्थ बनते हैं। तीन माह पहले उद्यमी राजेश अग्रवाल की शिकायत पर तत्कालीन यूपीसीडा ...