जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- एग्रिको बैडमिंटन क्लब की ओर से ट्रांसपोर्ट ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय एग्रिको बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को विधायक पूर्णिमा साहू ने किया। यह टूर्नामेंट अपने आठवें संस्करण में प्रवेश कर चुका है। आयोजकों के अनुसार इस वर्ष प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं। सभी मुकाबले लीग प्रारूप में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला सोमवार को आयोजित होगा। उद्घाटन अवसर पर क्लब के प्रमुख सदस्यों भूपेंदर सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, महेंद्र यादव, सुशांतो पांडा, रमेश पांडे, संजय सिंह, प्रोसेनजीत, राजू पटेल, सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...