जमशेदपुर, अगस्त 15 -- जमशेदपुर। एग्रिको में छत्तीसगढ़ी महापर्व हलषष्ठी (खमरछठ) पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ। जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने निर्जला उपवास रखकर अन्य व्रतधारियों के साथ पूजा-अर्चना की। दो पंडितों के मंत्रोच्चारण और छह कहानियों के पाठ के साथ पूजा का समापन हुआ। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाया जाने वाला यह पर्व माताएं अपने पुत्र की दीर्घायु और रक्षा के लिए बड़े उत्साह से करती हैं। मान्यता है कि बच्चे के जन्म के पहले छह दिनों तक छठी माता उसकी देखभाल करती हैं, इसलिए छठी की पूजा की परंपरा है। व्रतधारिणियां इस दिन हल से जुते अनाज का सेवन नहीं करतीं और पसहर चावल व छह प्रकार की भाजी-साग खाती हैं। कथा के अनुसार, भगवान बलराम ने हल जोतते समय मृत बच्चे को जीवनदान दिया था, तभी से यह पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा ...