दरभंगा, जनवरी 14 -- बेनीपुर, निज संवाददाता। ग्रामीण लाइफ लाइन सड़क के बेनीपुर-मनीगाछी के नवीकरण एवं चौड़ीकरण के गुणवत्ता की जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रमंडल दरभंगा के कार्यपालक अभियंता रामनाथ चौधरी ने बुधवार को नंदापट्टी एवं बैंगनी में किया। ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क की प्राकृतिक राशि 26 करोड़ है। निर्माण हुई सड़क के भाग की खुदाई कर सैंपल जांच के लिए संग्रह किया गया है। प्राक्कलन के विपरीत सड़क बनाने की शिकायत पर जांच हुई है। सूत्रों के मुताबिक ने नंदापट्टी एवं बैगनी गांव में कालीकरण एवं पीक्यूसी सड़क की जांच की। पीएमजीएसवाई से बन रही 16 किलोमीटर सड़क है। पूरे सड़क बनाने का कार्य अब तक अधूरा है। बताया जाता है कि पूरे सड़क में प्राक्कलन के मुताबिक जगह-जगह पीक्यूसी ढलाई किया गया, लेकिन कालीकरण कार्य अधूरा है। कार्य काफी मंथर गति से चल रहा ह...