मैनपुरी, जनवरी 8 -- मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दो भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम करीमगंज में भी भैंस चोरी की गई। शहर में एक किसान को तो चोर चारपाई से बांधकर भैंस पिकअप में लाद ले गए। घटना की तहरीरें पुलिस को दी गई हैं। लोगों ने रात्रिगश्त बढ़ाए जाने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के देवीबाईपास रोड पर रिधिमा वर्ल्ड स्कूल के पास मुरारी पाल मकान बनाकर रहते हैं। वह यहां दो भैंसे रखते हैं। बीते रात्रि टीनशेड में भैंसे बंधी थी और उनके पिता लेटे थे। रात्रि में चोरों ने बुजुर्ग पिता को चारपाई से रस्सी से बांध दिया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर दोनों भैंसें खोल ले गए। लेकिन एक भैंस पिकअप में नहीं लद पायी और भाग आयी। एक भैंस को पिकअप सवार लाद ले गए। वहीं कोतवाली क्षेत्र के नगला दौलत निवासी कठपुतल...