देवघर, जनवरी 20 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासी चकाचक मंदिर के बगल अवस्थित एक अपार्टमेंट में चोरों ने एक ही रात दो घरों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपए मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया। मामले में एक पीड़ित ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जबकि दूसरे पीड़ित द्वारा खबर लिखे जाने तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया था। पीड़ित सुमित कुमार, जो धनबाद जिले के 99 सिटी नवाडीह के निवासी हैं, ने बताया कि एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत हैं और वर्तमान में देवघर में किराए के मकान में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर कंपनी से छुट्टी लेकर अपने घर गए हुए थे। घर जाने से पहले उन्होंने अपने कमरे में ताला लगा दिया था। इसी दौरान मकान मालिक की तबीयत खराब हो जाने के कारण वह भी इलाज के लिए अस्...