गौरीगंज, जुलाई 13 -- गौरीगंज। कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने एक ही भूमि का दो बार बैनामा कर दिया। पहली बार भूमि खरीदने वाले व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्जकर जांच शुरू की है। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पूरे इच्छा उमापुर गानापट्टी निवासी कृपाशंकर तिवारी ने एसएचओ गौरीगंज को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपने मित्र जगप्रसाद गिरि, सूर्यभान मिश्र, दूधनाथ मिश्र, अनिल तिवारी व गिरीश चन्द्र मिश्र के साथ मिलकर रामसजीवन यादव, राजेश मौर्य व प्रदीप यादव से गाटा संख्या 177 के सम्पूर्ण भाग 0.790 हेक्टेयर का बैनामा वर्ष 2015 में कराया था। विक्रेताओं द्वारा यह भूमि गौरीगंज कस्बा निवासी मो.अकलीम से खरीदी गई थी। आरोप है कि इसी दौरान मो. अकलीम ने धोखाधड़ी करते हुए उक्त भूमि का दुबारा बैनामा जाफरगंज निवासी बृजेन्द्र कुमार को कर दि...