प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज,संवाददाता। आईजीआरएस पोर्टल पर आई एक शिकायत के बाद गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सिविल लाइंस स्थित एक पिज्जा हाउस से नमूने संग्रहित किए। शिकायत में आरोप था कि वेज के पैकेट में नॉनवेज खाद्य सामग्री पहुंचाई गई। शिकायत के क्रम में अफसरों को मौके पर भेजा गया। निरीक्षण के दौरान विभागीय टीम ने एक पिज्जा का नमूना लिया। अधिकारियों को जांच के दौरान कुछ खामियां मिलीं, जिन पर संचालकों को नोटिस जारी किया गया। शिकायतकर्ता मोहम्मद रूमान और उनके मित्र संस्कार दुबे का कहना है कि आठ सितंबर को उन्होंने दो वेज और एक नॉनवेज पिज्जा ऑडर किया था लेकिन एक ही डिब्बे में तीनों पिज्जा भेजा गया। जिस पर नॉनवेज का लोगो बना था। जिसके बाद इन लोगों ने ऑफिस में जा कर शिकायत की, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया। जिसके बाद ऑनलाइन ...