सोनभद्र, सितम्बर 15 -- म्योरपुर। स्थानीय ब्लॉक के लीलासी बाजार में जिला प्रशासन के निर्देश के बाद भी एक ही विक्रेता को बार बार उर्वरक उपलब्ध कराए जाने और किसानों से ज्यादा कीमत लिए जाने का आरोप किसानों ने लगाया है। किसानों ने जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है। स्थानीय किसानों ने नाम सार्वजनिक न करते हुए बताया कि पिछले दिनों खाद वितरण में पादर्शिता लाने के लिए किसानों के हित में कार्यालय जिला कृषि अधिकारी सोनभद्र ने थोक उर्वरक विक्रेताओं को लिखित में निर्देशित किया था। थोक उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा एक ही लाइसेंसधारक दुकानदारो को बार बार खाद न दे पहले से पास मशीन चेक करके ही खाद दें। वरीयता क्रम में सभी लाइसेंस दुकानदारों को खाद सप्लायाई करे। लेकिन थोक उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा निर्देश का उलंघन करते हुए आदेश का धज्जियां उड़ाई जा रही हैं...