बगहा, जून 14 -- मधुबनी,एक प्रतिनिधी। एक प्रतिनिधी। धनहा थाना क्षेत्र के सेमरबारी के पास गंडक नदी में डूबे सभी पांचों युवकों के शव बरामद कर लिये गये हैं। पोस्टमार्टम कराने के बाद सभी के शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं। इधर, एक ही गांव से पांच युवकों का जनाजा साथ निकला। यह देखकर पूरा गांव रोया। परिजनों के चित्कार से गांव गूंज उठा। सभी को एक ही कब्रगाह में दफनाया गया। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि बुधवार को गंडक नदी में डूबे सभी युवकों के शव को एसडीआरएफ की टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है। गौरतलब हो कि बुधवार को खलवापट्टी गांव से एक ट्रैक्टर पर सवार होकर 20-25 की संख्या में युवकों की टीम गंडक नदी में पहुंची। नहाने के दौरान पांच युवक नदी में डूब गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने डूबे युवकों की खोज शुरू की। दो दिन के अथक प्रया...