नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- टाटा मोटर्स के लिए सितंबर बेहद शानदार रहा है। ये देश की लीडिंग कंपनियो में एकमात्र ऐसी कंपनी रही जिसे सालाना आधार पर ग्रोथ भी मिली। इसका सबसे बड़ा क्रेडिट टाटा नेक्सन को जाता है। इसने ना सिर्फ कंपनी की बिक्री में चार चांद लगाए, बल्कि ये पिछले महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। इसने ओवरऑल कार सेगमेंट में नंबर-1 पोजीशन हासिल की। वहीं, SUV सेगमेंट क्रेटा को भी पीछे छोड़ दिया। पिछले महीने इसकी 22 हजार से भी ज्यादा यूनिट बिकीं। खास बात ये है कि टॉप-5 कारों की लिस्ट में पहली बार मारुति का दबदबा कमजोर नजर आया। चलिए एक बार सितंबर की सेल्स के टॉप-10 मॉडल को देखते हैं। टॉप-10 कारों की सेल्स पर नजर डालें तो टाटा नेक्सन की सितंबर 2025 में 22,573 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर 2024 में इसकी 11,470 यूनिट बिकी थीं। यानी इस...