गोंडा, जुलाई 9 -- गोंडा, संवाददाता। तरबगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत गंगरौली निवासी अनूप कुमार सिंह, अमदही निवासी अजय प्रताप सिंह ने बुधवार को डीएम नेहा शर्मा और एसपी विनीत जायसवाल को शिकायत पत्र देकर थाना उमरी बेगमगंज के पुलिस कर्मियों पर धन उगाही के चक्कर में जेसीबी सीज करने को लेकर शिकायत पत्र दिया है। इसमें बताया है कि पुलिस ने 14 जून को एक ही जेसीबी को दो स्थान पर पकड़े जाने की सूचना दी गई है। अनूप सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत अमदही में ईंट भट्टा पर पथाई के लिए मिट्टी खोदी जा रही थी। जिसकी रॉयल्टी खनन विभाग में जमा कराई गई है और प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी खनन विभाग पुलिस कर्मियों को बचाने के लिए क्लीन चिट नही दे रहा है। जबकि शासन का निर्देश है कि बिना खनन विभाग या किसी मजिस्ट्रेट के अनुमति के पुलिस खनन में...