नई दिल्ली, जनवरी 26 -- भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था। तब से लेकर मोहम्मद शमी लगातार खबरों में बने रहते हैं। उनकी फिटनेस का हवाला देकर कई बार चयनकर्ताओं ने इस सवाल को टालने की कोशिश की कि उनकी वापसी होगी या नहीं। हालांकि, बीते कई महीनों से मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में लगातार एक्टिव हैं और बेहतर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। शमी ने घरेलू टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली का हिस्सा रहे थे और रणजी ट्रॉफी भी खेल रहे हैं। हालांकि, 2025 का आईपीएल सीजन उनके लिए अच्छा नहीं गुजरा था। लगातार घरेलू क्रिकेट में अपना प्रदर्शन देने वाले मोहम्मद शमी से अब भी कई क्रिकेट प्रशंसक टीम में वापसी की उम्मीदें लगा रहे हैं। हा...