सीतापुर, दिसम्बर 29 -- हरगांव/केसरीगंज, संवाददाता। हरगांव में एक ही रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले दंपति का सोमवार को लहरपुर में अंतिम संस्कार हुआ। दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। दोनों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं, आत्महत्या करने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो सका है। हरगांव पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। लहरपुर बस्ती पुरवा के खुशीराम (22) ने लहरपुर में ही रहने वाली रिश्तेदार मोहिनी (19) से बीते छह दिसंबर को हरगावं के अनिया कला स्थित महामाई मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शादी से परिवार वाले खुश नहीं थे। लेकिन शादी के परिवार वाले मान गए थे। उन्होंने दोनों का अपना लिया था। खुशीराम पत्नी मोहिनी के साथ लहरपुर स्थित घर में अपने परिवार के साथ रह रहा था। परिवार वालों के मुताबिक रविवार रात में ख...