फरीदाबाद, नवम्बर 2 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध थानों की टीमों ने बीते सप्ताह में साइबर ठगी के आरोप में 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को को गिरफ्तार 25 लाख 31 हजार रुपये जब्त किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 से 31 अक्तूबर तक फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 12 मुकदमों में कार्रवाही करते हुए 42 आरापियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान साइबर थानों टीमों ने 435 शिकायतों का निस्तारण कर 25 लाख 48 हजार 514 बैंक खातों में फ्रिज करवाए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में आकाश वर्मा, शिवम कुमार, चन्दन, रवि कुमार, अनस, प्रीतम सिंह, प्रशांत, सौरभ ठाकुर, अभिषेक मेहरा, विशाल मेहरा, सुशील चौधरी, रविन्द्र, मोहम्मद शरीफ, सागर, दिलीप राजपूत, प्रकाश तुलसीदास, राकेश कुमार मीणा, हरदेव मीणा, आदित्य शर्मा, अभिषेक शर्मा, अमित गंगवार, लविश गंगवार, पर...