मेरठ, जनवरी 15 -- सरधना। कपसाड़ में एक हफ्ता बीतने के बाद भी हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो सके हैं। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स का कड़ा पहरा अब भी जारी है। गांव की सीमाओं पर पुलिस की तैनाती बनी हुई है। आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। बाहरी लोगों के प्रवेश पर अभी भी पाबंदी है। बता दें, कि कपसाड़ गांव में मां की हत्या व बेटी के अपहरण की घटना को एक सप्ताह बीत गया, लेकिन अभी तक गांव के हालात सामान्य नहीं हो सके हैं। दो दिन पूर्व रूबी को भी परिजनों की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया। उसके बाद से गांव में और सतर्कता बढ़ा दी गई। गांव के भीतर भी चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। संवेदनशील गलियों और पीड़ित परिवार के आसपास अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। पुलिस प्रशासन ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकि...