शामली, अगस्त 14 -- गढी हसनपुर के मजरा दाढीनगर मे उधार के एक हजार रूपयों को लेकर दो पक्ष लाठीडंडो के साथ सडक पर आ गए और झगडने लगे। दोनेा पक्षों के एक दर्जन लोग लाठीडंडो के साथ मारपीट करते रहे। संघर्ष मे दो युवको को गम्भीर चोटे आई,पुलिस ने मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही पीडित पक्ष ने पुलिस को शिकायत करते हुये जांच की मांग की है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव गढी हसनपुर के मजरा दाढीनगर मे सोमपाल पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के सूरज को डाक कांवड मे लेकर गए थंे। आरोप है कि सूरज ने डाक कांवड खर्च के एक हजार बकाया नही दिए। मांगने पर दोनो पक्षो मे रात्रि करीब दस बजे झगडा हो गया। सोमपाल,शिवकुमार,पाल्ली सहित अन्य लाठीडंडे के साथ सडक पर आ गए और दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। जिसमे सूरज व एक अन्य युवती को गम्भीर चोटे आई। संघर्ष की सूचना पर पुलिस...