प्रयागराज, जनवरी 24 -- रेलवे की एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत प्रयागराज-छिवकी रेलवे स्टेशन अब सिर्फ ट्रेनों के ठहराव का केंद्र नहीं रहेगा, बल्कि स्थानीय कला, संस्कृति और कारीगरी की पहचान भी बनेगा। उत्तर मध्य रेलवे ने छिवकी स्टेशन पर स्थानीय उत्पादों के स्टाल लगाने की तैयारी पूरी कर ली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योजना के तहत छिवकी स्टेशन के प्लेटफार्म पर स्थानीय कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों के लिए विशेष स्टाल लगाए जाएंगे। यहां प्रयागराज क्षेत्र के प्रसिद्ध मूंज उत्पाद, हस्तशिल्प, पारंपरिक परिधान और अन्य स्थानीय वस्तुएं यात्रियों को सीधे उपलब्ध होंगी। इससे यात्रियों को सफर के दौरान ही उस क्षेत्र की पहचान से जुड़ने का अवसर मिलेगा, वहीं कारीगरों को अपने उत्पाद बेचने के लिए नया और स्थायी मंच मिलेगा। रेलवे प्रशासन स्ट...