रुडकी, दिसम्बर 27 -- नव वर्ष शुरू होने के साथ ही लक्सर-रुड़की और लक्सर-हरिद्वार से होकर गुजरने वाली कई एक्सप्रेस सवारी ट्रेनों टाइम टेबल बदल जाएगा। इसके बाद ट्रेनों के आने और जाने का समय 5 से 85 मिनट तक आगे या पीछे होगा। यही नहीं दिल्ली-लक्सर-देहरादून-मसूरी एक्सप्रेस के रूट भी समय बढ़ा दिया गया है। वर्ष 2024 और 2025 में रेलवे ने कई नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेन चलाई हैं। कई स्पेशल ट्रेनों को रेगुलर करने की भी रेलवे को मंजूरी मिल चुकी है। इसके चलते ट्रेनों के पुराने टाइम टेबल में बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...