मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- उत्तर प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि पूरे सूबे में आगामी एक सितंबर से एक दिसंबर तक हरेक जिले में स्वदेशी जन जागरण अभियान शुरू होने जा रहा है। 15 सितंबर तक हस्ताक्षर अभियान चलेगा और 15 से 25 सितंबर तक स्टीकर अभियान चलेगा, जिसमें बाजार, स्कूल, चिकित्सक, वकील, मंदिर के पुजारी आदि सभी को शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से पूर्व जीएसटी के दो स्लैब खत्म करने जा रहे हैं जिससे आम आदमी को राहत मिलेगी। व्यापारी नेता विनीत शारदा सोमवार की सांय चार बजे स्थानीय कुंदनपुरा में व्यापारी नेता के आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वदेश वस्तुओं को अपनाने एवं उनका कारोबार करने के उद्देश्य से इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि 25 अ...