नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- संसद भवन के अंदर टीएमसी सांसद द्वारा ई-सिगरेट पीने का मुद्दा अभी थमा नहीं है। इस बीच टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय संसद भवन के बाहर सिगरेट पीते देखे गए। दो केंद्रीय मंत्रियों गिरिराज सिंह और गज दिल्ली प्रदूषण पर बहस के बीच खुद के सिगरेट पीने को जायज ठहराते हुए सौगत रॉय ने यहां तक कह डाला कि एक सिगरेट से क्या होगा। गौरतलब है कि गुरुवार को एक टीएमसी सांसद सदन के अंदर ई सिगरेट पी रहे थे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष का ध्यान इस तरफ खींचते हुए इस पर आपत्ति भी जताई थी। हालांकि टीएमसी सांसद का नाम अभी तक सस्पेंस ही है।इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत और गिरिराज सिंह ने उनकी खिंचाई भी खूब की। दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने कहाकि दादा, आप अपना और हमारा स्वास्थ्य खतरे में क्यों डाल रहे हो। बाद में टीएमसी सांसद...