रामपुर, सितम्बर 27 -- जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सफाई व्यवस्था ठप है। पिछले करीब एक साल से शासन ने आरोग्य मंदिरों में साफ-सफाई के लिए एनएचएम को बजट जारी नहीं किया है। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर तैनात सीएचओ स्वयं से सफाई कार्य को पूरा कर रहे हैं। जनपद में 250 से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए गए हैं। पूर्व में इनको हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नाम से संचालित किया जा रहा था। गांव-गांव इन सेंटरों पर मरीजों को प्राथमिक उपचार देने की सुविधा है। सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा परामर्श देने का काम किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सफाई का बजट पिछले करीब एक साल से नहीं मिला है। समय पर भुगतान न हो...