अमरोहा, दिसम्बर 23 -- हसनपुर। मुख्य रास्ते पर जलभराव होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि नाला निर्माण न होने से करीब एक वर्ष से समस्या बनी हुई है। जिलाधिकारी से समस्या के समाधान की गुहार लगाई गई है। ब्लॉक क्षेत्र के गांव डगरौली (बौना वाली) के मुख्य मार्ग पर लगभग 100 मीटर हिस्से में पानी भरा हुआ है। राहगीर, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए आवागमन में दिक्कत हो रही है। बरसात में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे फिसलन और हादसों का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीण चंद्रपाल सिंह, जबर सिंह, दुष्यंत, विकास, कैलाश, पीतम, मंगला और जयपाल का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि जलभराव और गंदगी ...