लखनऊ, सितम्बर 16 -- मोहनलालगंज में आनलाइन गेमिंग में 13 लाख रुपये हारने के बाद कक्षा छह के छात्र की आत्महत्या के मामले में पुलिस की तफ्तीश में कई चौकाने वाले राज सामने आए हैं। प्राथमिक जांच में पुष्टि हुई है कि छात्र करीब एक साल से आनलाइन गेम खेल रहा था। खेम खेलने के दौरान वह कई बार दो से 10, 16 और 40 हजार रुपये तक जीता भी है। जालसाजों ने जब यह भांप लिया कि छात्र को लत लग गई है तो उससे ज्यादा अमाउंट लगवा कर हरवाने लगे थे। छात्र ने मोबाइल से काफी डेटा डिलीट भी कर दिया था। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि छात्र का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। उसका डेटा रिकवर कराने के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। डेटा रिकवर होने के बाद तमाम बाते स्पष्ट हो सकेंगी। उधर, पोस्टमार्टम में छात्र की मौत का कारण फांसी आया है। दोपहर पोस्टमार्टम के बाद छा...