कटिहार, दिसम्बर 26 -- कटिहार, एक संवाददाता। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने अपने नेटवर्क में हाथी टकराव की घटनाओं को रोकने तथा सुरक्षित, निर्बाध ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय और प्रौद्योगिकी संचालित पहलों को निरंतर अपनाया है। इन निरंतर प्रयासों ने वर्ष 2025 में 160 से अधिक हाथियों का जीवन सफलतापूर्वक संरक्षित करने में प्रोत्साहनजनक परिणाम दिए हैं। इस दिशा में एक प्रमुख कदम इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम (आईडीएस) का स्थापन है, जो पटरियों के पास हाथियों के आवागमन का पता लगाती है तथा तत्काल लोको पायलटों और नियंत्रण कक्षों को सटीक समय पर अलर्ट प्रदान करती है, जिससे समय पर निवारक कार्रवाई संभव हो जाती है तथा परिचालन संरक्षा में वृद्धि होती है। सीपीआरओ ने बताया कि आईडीएस वर्तमान में, यह प्रणाली चार महत्वपूर्ण सेक्शनों में कार्यरत है। कुल मिला...