बलिया, दिसम्बर 31 -- बलिया, संवाददाता। जिले में एक साल के अंदर साइबर अपराध की करीब 3449 शिकायतें पुलिस तक पहुंची। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 58 लाख रुपये पीड़ितों के खाते में वापस करा दिया, जबकि वर्तमान समय में लगभग 3.35 करोड़ रुपये खातों में होल्ड है। पुलिस लाइन के सभागार में बुधवार को एक साल का लेखा-जोखा बताते हुए पुलिस अधिक्षक ने कहा कि पूरे साल में हत्या से सम्बंधि आठ मुकदमें दर्ज हुए जिनका खुलासा करते हुए 36 आरोपियों का चालान किया गया। बड़ी घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि नौ फरवरी की रात खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर निवासी कोचिंग संचालक श्यामलाल और उनकी पत्नी बसंती देवी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। तहकीकात में झाड़-फूंक के चक्कर में हत्या की बात सामने आयी और आरोपियों को पकड़कर चालान किया गया। खेजुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी...