फतेहपुर, जून 9 -- मलवां। गंभीर रोगियों के लिये मेडिकल कालेज में बन रही क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण बेहद धीमी गति से चल रहा है। 16.60 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रही इस यूनिट का कार्य फरवरी 2024 में शुरू हुआ था, लेकिन एक वर्ष बीतने के बावजूद अब तक मात्र 40 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हो सका है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पावर प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड को सौंपी गई है। संस्था की लापरवाह कार्यशैली और मजदूरों की कम संख्या के कारण निर्माण में बेहद देरी हो रही है। स्थिति यह है कि अब तक केवल पिलर और चिनाई का कार्य ही हो सका है। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल की सुस्त कार्यशैली निर्माण में बाधा बनी हुई है। मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट की अनुपलब्धता के चलते जिला अस्पताल पहुंचने वाले गंभीर मरीजों को आज भी कान...