बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- एक साथ मलावां गांव से निकली 9 लोगों की अर्थियां पटना जिला में शनिवार को सड़क हादसे में हुई थी मौत रोते-रोते सूख गये परिजनों के आंसू, गांव में मातम पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की देर शाम शव लाये गये गांव फोटो हिलसा01-हिलसा के मलावां गांव में शव के पास रोते-बिलखते परिजन। हिलसा02-हिलसा के मलावां गांव में अर्थियां निकलने के बाद सूनी पड़ी गांव की गलियां। हिलसा, निज प्रतिनिधि। पटना जिला के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव निवासी नौ लोगों की मौत हो गयी थी। मृतकों में आठ महिला व एक टेम्पो का चालक शामिल है। गंभीर रूप से जख्मी चार महिलाओं का अब भी पटना में इलाज चल रहा है। शनिवार की शाम पटना में पोस्टमार्टम के बाद आधा दर्जन एंबुलेंस से शवों को गांव लाया गया। शवों के...