अररिया, दिसम्बर 21 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज-सरसी मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम कार बाइक की आमने सामने टक्कर में दो युवकों की मौत के बाद शनिवार को रानीगंज पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों के हवाले कर दिया। शनिवार की दोपहर को जैसे ही मृतक दोनों युवकों का शव उनके गांव लकुनमा पहुंचा पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों के चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक घोलटू मुखिया की शादी हुए मात्र एक साल ही हुए थे कि वे दुर्घटना के शिकार हो गए। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अपने पति का शव देख घोलटू की पत्नी दहाड़ मारकर बिलख रही थी। वहीं घोलटू के पिता सदानंद मुखिया अपने जवान बेटे का शव देख बदहवास थे। वे ईश्वर को कोस रहे थे आखिर कौन सा गुनाह किया जो जवान बेटे का शव देखना पड़ रहा है। वहीं दूसरी और दूसरे मृतक ...