बिजनौर, दिसम्बर 22 -- नजीबाबाद। रविवार की रात जालपुर के पास हुई दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। कार की आगे चल रहे एक डंपर में पीछे से टक्कर हो गई। म़तकों मे तीन लोग मंडावली के ही थे। एक साथ तीन परिवारो में मातम पसर गया। जालपुर के पास हुई दुर्घटना में 75 वर्षीय कारी इकबाल पुत्र कबीर अहमद, 65 वर्षीय अशफाक पुत्र मुशब्बर, 25 वर्षीय एहतेशाम पुत्र एहसान और 26 वर्षीय सलाउद्दीन पुत्र मुमताज की मौत हो गई। चारो लोग राहतपुर खुर्द गांव में एक दिवसीय जलसे में शामिल होकर नांगल जा रहे थे। बताया गया कि कारी इकबाल को अन्य तीनो सराय आलम स्थित उनके घर छोड़ने जा रहे थे। अश्फाक, सलाउद्दीन एवं एहतेशाम राहतपुर निवासी हैं। अशफाक घर के ही काम की देखरेख किया करते थे। जबकि सलाउद्दीन मैजिक चलाकर अपने परिवार का भरणपोषण करता था। एहतेशाम पहाड़ों पर खच्चरो...