नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- ऑल-इन-वन प्रिंटर आज के घर और ऑफिस दोनों के लिए एक जरूरी डिवाइस बन गया है। इस तरह के प्रिंटर एक ही मशीन में प्रिंट, स्कैन और कॉपी जैसे कई फंक्शन्स की सुविधा के साथ आते हैं। इनका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट होता है, जिससे से कहीं भी रखना आसान हो जाता है। ये प्रिंटर फास्ट प्रिंट स्पीड, शानदार क्वालिटी और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आते हैं, जिससे मोबाइल या लैपटॉप से सीधे वायरलेस प्रिंटिंग हो जाती है। अमेजन पर इसके कई ऑप्शन्स मौजूद हैं। इसकी कीमत 24,775 रुपये है, जिसे 39% डिस्काउंट के साथ 14,999 रुपये हो जाती है। यह एक ऑल-इन-वन इंकटैंक प्रिंटर है, जो प्रिंट, स्कैन और कॉपी के साथ-साथ फैक्स की सुविधा भी देता है। इसका वायरलेस सपोर्ट घर और छोटे ऑफिस के लिए इसे बेहद उपयोगी बनाता है। मेगाटैंक तकनीक के कारण इसमें स्याही की लागत कम ...