बोकारो, जनवरी 23 -- चंदनकियारी। चंदनकियारी थाना क्षेत्र के बोगुला निवासी कार्तिक महतो की 28 वर्षीय पत्नी रीना देवी का शव गुरुवार को सहारजोरी पंचायत के खेखरीडीह गांव के समीप एक कुएं से बरामद किया गया। सूचना मिलने पर चंदनकियारी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार खेखरीडीह का एक व्यक्ति बकरी के लिए चराने गया था। बकरी चराने के क्रम में धूप से बचने के लिए व्यक्ति कुएं के पास स्थित पेड़ की छांव में बैठने गया, जहां कुएं से दुर्गंध आने पर उसने कुएं में झांककर देखा तो एक महिला का शव तैरता हुआ पाया। परिजनों ने शव की पहचान रीना देवी के रूप में की। बताया जाता है कि मृतका के पति कार्तिक महतो ने 18 जनवरी को चंदनकियारी थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई ...