सहारनपुर, जून 14 -- नागल। ट्रांसफार्मर फूंकने पर एक सप्ताह से भीषण गर्मी में बिजली व पानी की किल्लत झेल रहे हरदेव नगर वासियों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। कॉलोनी वासियों ने बिजली घर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जेई के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे ईएक्सईएन और एसडीओ द्वारा शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलवाने के आश्वासन के बवा कॉलोनीवासी लौट गए। प्रदर्शनकारियों का कहना था एक सप्ताह पहले कॉलोनी का ट्रांसफार्मर फूंक गया था। इस संबंध में विभाग को सूचित कर दिया था, लेकिन आज तक उन्हें ट्रांसफार्मर नहीं मिला। कई बार जेई से शिकायत की गई, आश्वासन ही दिया गया। भीषण गर्मी में बिजली व पानी की किल्लत झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे अधिशासी अभियंता मृत्युंजय शाही व एसडीओ सुरेंद्र सिंह द्वारा शाम तक विद्युत आपूर्ति सुचारु ...