बिहारशरीफ, दिसम्बर 26 -- एक सप्ताह में करें हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी परिजन की फरियाद पर एसपी ने थानाध्यक्ष को लगायी फटकार चेवाड़ा में जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की शिकायतें फोटो चेवाड़ा01 - चेवाड़ा थाने में जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनते एसपी बलिराम कुमार चौधरी। चेवाड़ा, निज संवाददाता। स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को जनता दरबार सह जन संवाद कार्यक्रम हुआ। एसपी बलिराम चौधरी ने लोगों की शिकायतें सुनी। एसपी को उस वक्त भड़क गये, जब नगर पंचायत निवासी मृतक शंकर हलवाई की पत्नी और पुत्र विनोद कुमार ने आवेदन देकर अपने पिता के हत्यारे की चार माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत की। एसपी ने थानाध्यक्ष को फटकार लगायी और एक सप्ताह के अन्दर हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। बता दें कि बीते 29 जुलाई क...