भागलपुर, दिसम्बर 11 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। नगर आयुक्त शुभम कुमार ने बुधवार को योजना शाखा प्रभारी और अभियंताओं के साथ बैठक की। इसमें कई योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा में सामने आया कि निविदा फाइनल होने के बाद संवेदक एकरारनामा नहीं कर रहा है। पिछले तीन माह में ऐसे 100 से अधिक निविदा में सफल होने वाले संवेदक एकरारनामा नहीं करना चाहते हैं। जिससे शहर में सड़क, नाला व प्याऊ जैसी योजना धरातल पर नहीं उतर रही। इस समस्या को लेकर योजना शाखा प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह में अगर एकरारनामा नहीं करने वाले संवेदक को काली सूची में डाल दें। वहीं निविदा में असफल निविदा वाले संवेदक को अरनेस्ट मनी लौटाने का निर्देश दिया है। कितने को लौटाया और शेष कितने संवेदक बाकी हैं, उसकी सूची मांगी गई है। इसके साथ सिक्योरिटी राशि का भी ब्य...