गंगापार, सितम्बर 18 -- इलाके के सकरामऊ गांव में पिछले एक सप्ताह पहले बिजली का ट्रांसफॉर्मर जल गया था। उपभोक्ताओं ने तत्काल बिजली विभाग से शिकायत दर्ज करने के बाद भी नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लग सका है। जबकि विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर जलने के चौबीस घंटों में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का प्रावधान है। नया ट्रांसफार्मर न लगाए जाने को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। वहीं स्थानीय सुनील कुमार, अमित कुमार, सुरेन्द्र कुमार, ज्ञानचंद्र, ओम प्रकाश, गुलाब चंद्र, शिवा, बलराम आदि का कहना है कि बिजली न रहने से जहां लोग गर्मी से बेहाल हैं तो दूसरी तरफ ड्रोन चोरों की अफवाह से लोगों को अंधेरे में डर का माहौल बना हुआ है। एसडीओ बहादुर सिंह ने आज लगवाने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...