पूर्णिया, मई 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार में इस बार नियत समय से पहले मानसून दस्तक देगा। मानसून एक सप्ताह पूर्व पूर्णिया होकर बिहार में प्रवेश करने वाला है। इस साल पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में अतिवृष्टि के आसार बन रहे हैं। ऐसा इसलिए कि बिहार के सीमांचल में अन्य वर्षो की अपेक्षा नियत समय से एक सप्ताह पूर्व मानसून प्रवेश कर रहा है। मानसून के तेवर कड़े हैं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल अतिवृष्टि होगी और किसानों को धान की खेती में सहूलियत होगी। एक आकलन के अनुसार 4 जून को पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल और नेपाल की तड़ाई में मानसून प्रवेश कर जाएगा। बताया जा रहा है कि यदि समय से पहले आ रहे मानसून से अतिवृष्टि लगातार होती रही तो बाढ़ के आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। यहां यह भी बता दें कि प्री-मानसून पीरियड में लगात...