सिमडेगा, सितम्बर 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में शुक्रवार की दोपहर बाद से जमीन का म्युटेशन और रजिस्ट्री का कार्य बाधित हुआ है। बताया गया कि झार भूमि साइट में अपग्रेडेशन का कार्य होने के कारण 19 से 25 सितम्बर तक सर्वर डाउन रहेगा। जिसके कारण राजस्व विभाग की सिटीजन सैंट्रिक सेवा बाधित होगी। शुक्रवार को जिला निबंधन कार्यालय में दो रजिस्ट्री का कार्य सम्पन्न हुआ और उसके बाद कार्य नहीं हो पाया। इसी तरह अंचल कार्यालय में भी म्युटेशन का कार्य एक सप्ताह के लिए रुक गया है। इधर जिला अवर निबंधक पवन कुमार ने बताया कि रजिस्ट्री के कार्य में परेशानी नहीं है। लेकिन रजिस्ट्री के बाद होने वाले स्व मोटो म्युटेशन नहीं हो पाएगा। जिसके कारण रजिस्ट्री भी रोकी गई है। ताकि किसी को परेशानी न हो। इधर अंचाल कार्यालय में भी बताया गया कि झार भूमि सर्वर के अपग्...