प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज। कैलाशपुरी गोविंदपुर के कई लोग पांच साल से एक सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। नगर निगम सिर्फ आश्वासन दे रहा है। कैलाशपुरी से जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे आशीष पाल, मुन्ना गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सड़क बनाने को लेकर ज्ञापन देने के बाद बताया कि इस बार भी आश्वासन मिला है। अधिकारी नहीं बता रहे हैं कि कबतक सड़क बनेगी। आशीष और मुन्ना ने बताया कि नगर निगम के अवर अभियंता ने सड़क की नापजोख कर रिपोर्ट भी दे दी है। इसके बाद भी सड़क नहीं बनाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...