बदायूं, जनवरी 5 -- बदायूं। उस्ताद तालिब हुसैन सुल्तानी म्यूजिक एकेडमी द्वारा एक शाम तालिब सुल्तानी के नाम कार्यक्रम कृष्णा लॉन में आयोजित किया गया। शास्त्रीय गायक हांगकांग से पधारे गुलाम सिराज नियाजी और मेहंदी हसन नियाजी की गायकी के स्वर ने जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रोता उनकी स्वर में खो गये। एक अलग सी कशिश उनके गायकी में देखने को मिली। इसके बाद बदायूं के दानिश बदायूंनी ने कोल से शुरुआत करके समा बांधा। मुख्य अतिथि सांसद आदित्य यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से हमारी संस्कृति बची रहेगी। सांसद आदित्य यादव, विशेष अतिथि फखरे अहमद शोबी, पूर्व विधायक आशीष यादव, डॉ. अनीस बेग, डॉ. शकील अहमद, जोहेब असलम, नितिन गुप्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...