आरा, दिसम्बर 24 -- आरा, निज प्रतिनिधि। प्रेरणा फाउंडेशन की ओर से एक शाम अटल के नाम सह कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें शहर के साहित्यिक लोगों ने शिरकत किया। उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर, आरा नगर की मेयर इंदु कुमारी, महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेंद्र प्रताप पालित,भाजपा नेता प्रेम रंजन चतुर्वेदी, कौशल विद्यार्थी, मिथिलेश पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता सोना लाल, फाउंडेशन के फाउंडर भुवन पांडेय एवं अभाविप के प्रदेश मंत्री छोटू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत भुवन पांडेय ने किया। अध्यक्षता करते हुए डॉ नरेंद्र प्रताप पालित ने कहा कि इस तरह का प्रोग्राम काफी सराहनीय है। श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर ने कहा कि साहित्य में पूरा ब्रह्मांड समाहित है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जन्म जयंती की पूर्व संध्...