हाजीपुर, जुलाई 12 -- महनार। संवाद सूत्र महनार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पटेल चौक के निकट दूध पहुंचाने दूध सेंटर जा रहे एक व्यक्ति को रास्ते मे रोककर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने का मामला सामने आया है। बताया गया है की इस मारपीट की घटना में नगर परिषद महनार के वार्ड संख्या 12 नयाटोला इस्लामपुर निवासी प्रेम पंडित जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर इलाज के दौरान जख्मी प्रेम पंडित ने कहा कि महनार बाजार के न्यू रोड निवासी समीम मियां ने गुरुवार की शाम में वह जब पटेल चौक स्थित सेंटर पर दूध पहुंचाने जा रहे थे। इसी दौरान सेंटर से पहले रास्ते मे रोककर समीम मियां ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। महनार-02-शुक्रवार को मारपीट में जख्मी व्यक्ति सीएचसी महनार में भर...