आजमगढ़, दिसम्बर 31 -- फरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। निजामाबाद तहसील में बुधवार को दी बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद पर रामप्रताप सिंह को एक वोट से विजयी घोषित किया गया। उन्हें कुल 43 वोट मिले। उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी इशरत हुसैन को 42 मत मिले। तीसरे नंबर पर अनिल राय को चार मत प्राप्त हुए। मंत्री पद पर कमलेश यादव ने 55 मत पाकर 21 वोट से अनिल प्रजापति को हराया। अनिल को 34 मत प्राप्त हुए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वीर बहादुर राना 51 मत पाकर 13 वोट से विजयी हुए। उनके निकटतम प्रत्याशी रुदल यादव को 38 मत मिले थे। कनिष्ठ पद पर सुरेंद्रनाथ राव और उमेश राय को बराबर 44 मत मिले। निर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि सदैव अधिवक्ताओं कि हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे। अधिवक्ताओं ने अपने विजयी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वाग...